Tuesday, January 24, 2012

तुम और हम.......एक नयी सीख.

तुम  देर तक रोती रही हो ......और अगर मैं कोई हंसाने वाली हरकत कर दूं तो तुरंत ही हँस देती हो.

और हम, अगर किसी पर ग़ुस्सा आ जाये, तो ग़ुस्सा उतर जाने के काफी देर बाद तक ग़ुस्सा होने की एक्टिंग करते रहते हैं.

बचपन कितना सरल होता है.

No comments: